रिपोर्ट- अरविंद चौहान, एडिट- विजय नंदन
ग्वालियर: ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फार्म हाउस से करोड़ों रुपये की अवैध और नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फार्म हाउस कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी से नजदीकी रखने वाले सुरेंद्र तोमर का बताया जा रहा है, जो फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद से भूमिगत हो गए हैं।
5 करोड़ की अवैध शराब बरामद
आबकारी विभाग के मुताबिक, रविवार शाम की गई इस कार्रवाई में मौके से लगभग 5 करोड़ रुपये की अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आबकारी उपायुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि प्रतिष्ठित ब्रांडों की नकली शराब यहां तैयार कर उसे उत्तर प्रदेश (यूपी), राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई शहरों में सप्लाई किया जाता था।

इन ब्रांडों की बन रही थी नकली शराब: शा वैलेस की रॉयल चैलेंज (Royal Challenge) सोम डिस्टिलरी की पावर (Power) 8 पीएम (8 PM) इसके अलावा, लगभग 6000 पेटियों देसी शराब बनाने का कच्चा माल भी मिला है।
4 करोड़ की शराब और 1 करोड़ की मशीनरी जब्त
आबकारी विभाग ने बताया कि अब तक 4 करोड़ रुपये की अवैध शराब और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली लगभग 1 करोड़ रुपये की मशीनरी जब्त की जा चुकी है।
पांच लोग गिरफ्तार, मालिक फरार
आबकारी पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मोहित उर्फ मोनू तोमर, सुमित, प्रीतम, दीपक और एक महिला सुनीता जाट शामिल हैं। महिला सुनीता जाट को यहां खाना बनाने के लिए ₹20,000 प्रति माह की नौकरी पर रखा गया था। आबकारी उपायुक्त राकेश कुर्मी ने दी जानकारी: (आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी की बाइट यहाँ दें) “मकान मालिक सुरेंद्र तोमर के सामने आने के बाद ही इस फैक्ट्री के असली कर्ताधर्ता और इसे संचालित करने वाले गिरोह का पूरी तरह से पता चल पाएगा। हमारी टीम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।”
इस बड़े खुलासे ने जिले में हड़कंप मचा दिया है और अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि राजनीतिक गलियारों से नजदीकी रखने वाले फार्म हाउस मालिक सुरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी कब होती है और इस अवैध कारोबार के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।





