BY: Yoganand Shrivastava
ग्वालियर। पुलिस आरक्षक को गोली मारकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के मामले में पुलिस ने राजाबाबू सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। शिवपुरी के नरवर में बदमाशों के CCTV फुटेज मिलने के बाद पुलिस अब फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
घटना का विवरण
पुलिस जवान प्रमोद त्यागी बीमार पिता से मिलने के लिए इंदौर से मुरैना जा रहे थे। तभी चार बदमाशों ने उनकी बाइक, 30,000 रुपए नकद और मोबाइल छीन लिया। जब जवान ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर गोली चला दी।
घटना स्थल से गुजर रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने घायल जवान को मदद पहुंचाई और तुरंत पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। जवान को समय पर अस्पताल पहुँचाने के कारण उनकी जान बच गई।
पुलिस कार्रवाई और जांच
शुक्रवार देर रात पुलिस ने शिवपुरी के मगरौनी से राजाबाबू सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया। अन्य तीन फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए क्राइम ब्रांच समेत सात टीमें मोहना, घाटीगांव, बेलगढ़ा, करहिया, आंतरी और भंवरपुरा में सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।
हाईवे सुरक्षा की स्थिति
पिछले पांच साल से हाईवे मोबाइल गश्त बंद होने के कारण हाईवे पर लूट और अपराध बढ़ गए हैं। अब हाईवे की जिम्मेदारी संबंधित थानों पर है, लेकिन अन्य दबावों के चलते गश्त कम होती है, जिससे बदमाश सक्रिय हो गए हैं।
इनाम की घोषणा
गोली मारकर लूट करने वाले बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है।





