Mohit Jain
ग्वालियर के उपनगर मुरार के सदर बाजार में सोमवार दोपहर चार से पांच नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने सराफा कारोबारी महावीर जैन की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने लगभग 10 मिनट में 20–25 राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में करीब 15 गोलियां चलने की पुष्टि हुई। इनमें से चार गोलियां दुकान के अंदर लगीं और तीन से चार गोलियां आसपास की दुकानों में लगीं। आगरा के कैटरर गुड्डू जैन को भी गोली लगी।

काउंटर के नीचे छिपकर बचा बेटा और गार्ड ने किया जवाबी फायर
फायरिंग के दौरान महावीर जैन का बेटा आकाश जैन काउंटर के नीचे छिपकर सुरक्षित रहा। बदमाश पास की दुकानों में भी घुसकर गोलियां चलाते रहे और बारादरी चौराहा की तरफ भाग गए। कारोबारी के गार्ड केदार शर्मा ने लाइसेंसी राइफल से 2-3 राउंड जवाबी फायर किए, जिससे बदमाश मौके से भाग निकले।
पुलिस ने शहर में नाकाबंदी और बदमाशों की तलाश शुरू की

सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करने वाले 5–6 बदमाश दिखे, जो दो बाइक पर आए थे। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी और जंगल में भागे बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह हुए शॉर्ट एनकाउंटर से जुड़ी है, जिसमें पुलिस ने कपिल यादव को पकड़ा था। इसके बाद कपिल के पिता राजेश, भाई अरविंद और रिश्तेदारों ने व्यापारी महावीर जैन पर आरोप लगाया था।
फायरिंग के बाद पूरे बाजार में दहशत फैल गई और व्यापारी विरोध में दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आए। एसएसपी धर्मवीर सिंह और एएसपी अनु बेनीवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश दुकान के अंदर गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं और एक व्यक्ति कुर्सी लगाकर खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है।





