Mohit Jain
Gwalior Elevated Road: ग्वालियर में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर की शिफ्टिंग का काम नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। बिजली कंपनी ने नोटिस जारी कर बताया है कि ठेकेदार द्वारा बिना किसी तकनीकी टेस्टिंग के उपकरण और अन्य सामग्री लगाई जा रही है। अमानक सामान के इस्तेमाल से गर्मी के मौसम में बिजली सप्लाई बाधित होने की आशंका जताई गई है, जिससे शहरवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Gwalior Elevated Road: ठेकेदारों के दावों में उलझा काम, अफसरों की चुप्पी
गिरवाई से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मैसर्स मनोज वर्मा फर्म को दिया गया है। गुणवत्ता पर सवाल उठने पर फर्म ने काम पेटी कांट्रेक्ट पर देने की बात कही, जबकि कथित पेटी ठेकेदार ने किसी भी कार्य से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बयानों से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि असल में काम कौन कर रहा है। इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी भी ऊपरी दबाव के चलते चुप्पी साधे हुए हैं।

Gwalior Elevated Road: बिजली कंपनी की चेतावनी, गर्मी में बढ़ सकती है परेशानी
बिजली कंपनी ने ईएंडएम विंग को पत्र भेजकर सभी उपकरणों की टेस्टिंग कराने की मांग की है। कंपनी के डीजीएम/एसटीसी श्रीनिवास यादव का कहना है कि यदि अमानक और बिना जांचे उपकरण लगाए गए, तो गर्मी के सीजन में सप्लाई सिस्टम चरमरा सकता है। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा और बिजली कटौती की समस्या गंभीर हो सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: MP News 15-01-2026: जानें मध्य प्रदेश की 10 बड़ी खबरें





