रिपोर्ट: अरविंद चौहान
ग्वालियर: शहर के पॉश इलाके कैलाश बिहार (सिटी सेंटर) में शनिवार को कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। बहस के दौरान एक बुजुर्ग कार मालिक ने गुस्से में पिस्टल निकाल ली, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, कैलाश बिहार निवासी मुकेश अग्रवाल के घर के दरवाजे के ठीक सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने अपनी कार खड़ी कर दी थी। न केवल गलत पार्किंग की गई थी, बल्कि पहले से खड़ी एक अन्य कार को भी टक्कर मार दी गई थी। जब मुकेश और अन्य स्थानीय लोग बाहर आए और इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने कार चालक की तलाश शुरू कर दी।

काफी देर बाद जब बुजुर्ग कार चालक मौके पर पहुंचे, तो मुकेश और अन्य रहवासियों के साथ उनकी तीखी कहासुनी हो गई। आरोप है कि बहस के दौरान कुछ लोगों ने बुजुर्ग से बदसलूकी की कोशिश की, जिस पर बुजुर्ग भड़क गए। उन्होंने अपनी कार का गेट खोला और पिस्टल निकालकर सबको आगाह करते हुए कहा—“बदतमीजी मत करो, तुमने हाथ उठाया है।”
इसके बाद बुजुर्ग ने पिस्टल वापस कार में रख दी और वाहन में सवार होकर मौके से रवाना हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग सकते में आ गए। पिस्टल देखकर कुछ लोग घबरा भी गए।
यह पूरा मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। फिलहाल, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच की संभावना जताई जा रही है।