ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

- Advertisement -
Ad imageAd image
Gwalior-Chambal region will become the new center of development: Chief Minister Dr. Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। हम सबके जीवन में उजाला लाने के लिए कटिबद्ध हैं। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र शीघ्र ही राज्य का सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय किसानों से अपील की कि वे अपनी जमीन बेचने की कतई न सोंचे, क्योंकि इस क्षेत्र में शीघ्र ही रोजगार के नए अवसर और विकास की नई धाराएं बहने वाली हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को ग्वालियर के आईएसबीटी परिसर में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां 265.56 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को मंच से हितलाभ भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में नदियों को जोड़ने का अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार की मदद से यहां पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को आपस में जोड़ने की राष्ट्रीय नदी लिंक परियोजना पर करीब 70 हजार करोड़ रुपये की लागत से काम किया जा रहा है। साथ ही केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी लिंक परियोजना से भी ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के किसानों को व्यापक स्तर पर लाभ मिलने वाला है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के बीहड़ों को अब बेहतर तरीके से विकसित किया जा रहा है। यहां के बीहड़ों में जल्द ही केंद्र सरकार के सहयोग से 2000 मेगावाट क्षमता का एक बड़ा सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। यह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की संयुक्त परियोजना होगी। इस परियोजना से दोनों ही प्रदेशों को ऊर्जा आपूर्ति होगी। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश 6-6 माह बराबरी से इस परियोजना से उत्पादित बिजली का उपभोग करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि आगरा से ग्वालियर के बीच बन रहे नये सिक्स-लेन नेशनल हाई-वे के चलते बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने इस क्षेत्र में बड़ा निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई है। इससे यहां तेजी से औद्योगिक विकास होगा और इस क्षेत्र का कायाकल्प भी सुनिश्चित होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर के गौरवशाली अतीत का स्मरण करते हुए कहा कि यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमि और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की कर्मभूमि रही है। प्रदेश की धरती से भारत के विकास का दीपक अटलजी के रूप में प्रज्ज्‍वलित हुआ था। भारत मानवता के लिए जीता है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने तीन-तीन देशों से लड़ाई लड़ी। सर्जिकल स्टाइक में पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए हमारे सुखोई विमान ग्वालियर से ही उड़े। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए सरकार ने शुक्रवार को ही 94 हजार से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि दी है। उन्होंने ग्वालियर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि वाकई यहां अतिभव्य आईएसबीटी लोकार्पित हुआ है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर का हजीरा अस्पताल प्रदेश में नंबर-1 आया है। चंबल के नौजवान हमारी सेना की ताकत बढ़ा रहे हैं। ग्वालियर में 6 लेन हाई-वे का निर्माण प्रारंभ होने से आगरा के बड़े व्यापारी अपने उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं। ग्वालियर के विकास की बात पर हम सबके साथ हैं, जो भी मांगा है, उसे क्रमबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विश्व पटल पर भारत के गौरव को प्रतिस्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिन-रात एक कर प्रदेश की जनता के लिए औद्योगिक क्रांति की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शगुन का लिफाफा लेकर ग्वालियर आए हैं। हमारी मांग थी कि ग्वालियर-चंबल संभाग में डॉ. अंबेडकर धाम की स्थापना हो, जो बाबा साहेब की विचारधारा का मंथन केंद्र बने। उन्होंने बताया कि ग्वालियर जिले के डबरा के जौरासी गांव में 8 करोड़ रुपए की लागत से डॉ. अंबेडकर धाम बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज इसी अंबेडकर धाम के विकास के दूसरे चरण में 50 हजार वर्गफीट भूमि में एक भव्य इमारत चौरासी गांव में ही बनाने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बन रहे सांदिपनि विद्यालयों में निजी स्कूलों के जैसी शिक्षा बच्चों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आगरा से ग्वालियर तक 5000 करोड़ रुपए लागत से नये 6 लेन हाई-वे की सौगात दी गई है। इस 6 लेन हाई-वे के बनने पर सिर्फ 45 मिनट में आगरा से ग्वालियर पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में वेस्टर्न हाई-वे बन रहा है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से ग्वालियर क्षेत्र में करीब 12 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं।

सांसद ग्वालियर श्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिसकी नीयत और नीति नेक होती है, वही देश ओर प्रदेश को आगे ले जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। देश को कर्मठ प्रधानमंत्री और प्रदेश को कर्मनिष्ठ मुख्यमंत्री मिले हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का भव्य स्मारक बन रहा है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आज ग्वालियर के लिए गौरवशाली दिन है। ग्वालियर के हजीरा अस्पताल को पहला स्थान मिला है। इसे जिला अस्पताल के समकक्ष बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में अब मरीजों की बायपास सर्जरी की व्यवस्था भी की जाए। ग्वालियर में बड़े उद्योगों की स्थापना की जाए। कार्यक्रम के अंत में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार विकास के कामों को तेजी से बढ़ा रही है। प्रदेश का कोई भी क्षेत्र विकास के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, श्री प्रीतम लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष ग्वालियर श्रीमती दुर्गेश कुंवर जाटव, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्र, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a comment
- Advertisement -
Ad imageAd image

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का हो रहा है कार्य

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य हमारे

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का हो रहा है कार्य

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य हमारे

मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग से प्रधानमंत्री

सशक्त महिला, समृद्ध झारखंड: ग्रामीण विकास की नई तस्वीर

झारखंड बना ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल लेखक: हिमांशु प्रियदर्शी, स्टेट एडिटर,

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नामकुम में साइबर ठगों का गिरोह धराया

तीन गिरफ्तार, फर्जी लोन और लॉटरी से करते थे ठगी साइबर अपराध

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गिरवी रखवाकर व्हीलचेयर देने की अजीब व्यवस्था

रिपोर्ट: रूपेश कुमार दास हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक

गोड्डा में सांप के काटने से एक ही परिवार के दो मासूमों की दर्दनाक मौत

स्थान: सैदापुर, गोड्डा (झारखंड) मजदूर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ गोड्डा

जामताड़ा: पीएम-किसान की किस्त दिलाने के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी

रिपोर्टर: रतन कुमार मंडल झारखंड के जामताड़ा जिले में पुलिस ने एक

गिरिडीह में निकला फ्लैग मार्च, मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क – सौहार्द और शांति का संदेश

रिपोर्टर: कैफ गद्दी | स्थान: गिरिडीह गिरिडीह जिले में आगामी मुहर्रम पर्व

दुर्ग: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत

मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त हुआ हादसा दुर्ग से एक दर्दनाक सड़क

राजिम: अकलवारा हाई स्कूल में प्रिंसिपल की मनमानी से नाराज़ छात्र-पालक

स्कूल गेट में जड़ा ताला, जमकर किया प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले

धमतरी: मगरलोड पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

रिपोर्टर – वैभव चौधरी चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक और

गरियाबंद: आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बनी ‘सीटों’ का खेल

रिपोर्टर – लोकेश्वर सिन्हा खड़े रहकर लेनी पड़ रही शिक्षा छत्तीसगढ़ के

जांजगीर-चांपा: अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

5 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले

बेमेतरा: जिला अस्पताल पहुंचीं बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा

रिपोर्टर – संजू जैन माताओं व बच्चों की सुविधाओं का लिया जायजा

रायपुर : रिंग रोड नंबर 1 पर फटा वाटर सप्लाई का मेन पाइप

स्थान – रायपुर | रिपोर्ट – विशेष संवाददाता लाखों लीटर पानी बहकर

दुर्ग में सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13 गिरफ्तार

रिपोर्ट – विष्णु गौतम | स्थान – दुर्ग दो महिला सट्टा खाईवाल

कोरिया में बारिश बनी मुसीबत: गोबरी नदी पर बना पुल धंसा

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश अब

राजिम : छात्रों के विरोध का असर, प्रिंसिपल जे. पी. वर्मा हटाए गए

रिपोर्ट – नेमिचंद बंजारे छत्तीसगढ़ के राजिम क्षेत्र अंतर्गत छुरा ब्लॉक के

बलरामपुर में शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल!

गेरुवापोखर स्कूल में बच्चों से कराई जा रही मुहर लगाने की जिम्मेदारी

दुर्ग: शिक्षकों की कमी से नाराज़ छात्रों ने किया स्कूल का बहिष्कार

रिपोर्ट – विष्णु गौतम "साहब, प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों की कमी क्यों

दुर्ग में स्कूली बच्चों ने किया मोहन नगर थाना का शैक्षणिक भ्रमण

रिपोर्टर – विष्णु गौतम सीखा पुलिस की कार्यप्रणाली का पाठ दुर्ग में

मरवाही में जामवंत योजना हुई फेल! भालुओं के हमलों से ग्रामीणों में दहशत

मरवाही वनमंडल से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने