Gwalior Bull Ride: ग्वालियर में नशे की हद पार करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारपुरा इलाके में एक युवक ने नशे की हालत में सांड को ही अपनी सवारी बना लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Gwalior Bull Ride: सड़क पर सांड को रोककर किए पैर स्पर्श

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सड़क पर घूम रहे सांड को रोकता है। पहले वह सांड के पैर छूता है, फिर उसके सींग पकड़कर माथा टेकता है। कुछ देर तक सांड भी युवक के इशारों पर शांत खड़ा नजर आता है, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।
Gwalior Bull Ride: नशे में खुद को राजा समझने लगा युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना देसी कलारी के पास की है। युवक ने पहले जमकर शराब पी थी और इसके बाद खुद को राजा समझने लगा। राह चलते लोगों को वह अपनी प्रजा मानकर आदेश देता नजर आया।
Gwalior Bull Ride: सांड को बताया ‘घोड़ा चेतक’, पीठ पर बैठकर सिगरेट पी
हद तो तब हो गई जब युवक ने सांड को अपना ‘घोड़ा चेतक’ बताते हुए उसकी पीठ पर सवारी कर ली। इतना ही नहीं, वह सांड की पीठ पर बैठकर शान से सिगरेट जलाकर धूम्रपान करता भी दिखाई दिया।
यह खबर भी पढ़ें: Ujjain news: स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, आरपीएफ हेड कांस्टेबल की सतर्कता से महिला यात्री की जान बची
Gwalior Bull Ride: दिनेश बताया जा रहा नाम, VIDEO हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार युवक का नाम दिनेश है और वह कुम्हारपुरा इलाके का ही रहने वाला है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।





