BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर: ग्वालियर के मिनी गोल्डन संस्कार नशामुक्ति केंद्र में एक बैंक कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने नया मोड़ लिया है। फरार चल रहे नशामुक्ति केंद्र के संचालक हर्ष शिंदे को महाराजपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब केवल विशाल कांकर पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी तलाश जारी है।
मामले का पूरा विवरण:
घटना 12-13 अगस्त की दरमियानी रात हुई थी। मृतक पंकज शर्मा (33) पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर थे। वे स्मैक और गांजा की लत के शिकार थे और 25 जुलाई 2025 को परिजनों की सलाह पर महाराजपुरा स्थित नशामुक्ति केंद्र में भर्ती किए गए थे। 12 अगस्त की सुबह पंकज शर्मा समेत 7-8 अन्य युवक केंद्र से भाग गए। केंद्र के संचालक विशाल कांकर और हर्ष शिंदे पंकज को दोबारा अपने साथ ले गए। अगले दिन, 13 अगस्त की सुबह उन्होंने परिजनों को फोन कर बताया कि पंकज की तबीयत बिगड़ गई है। जब परिजन जयारोग्य अस्पताल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, तो पंकज स्ट्रेचर पर मृत हालत में पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर, चेहरे और पसलियों पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई।
पुलिस की कार्रवाई:
मृतक को पीट-पीटकर मारने के आरोप में पहले रवि तोमर, धर्मेंद्र जादौन और कृष्ण मुरारी दीक्षित को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को हर्ष शिंदे को भी हिरासत में लिया गया। विशाल कांकर अब भी फरार है और पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने पंकज शर्मा को इसलिए पीटा क्योंकि वह केंद्र से भाग गया और कुछ अन्य लड़कों को भी वहां से ले गया।





