रिपोर्टर: आगस्टीन हेम्बरम
दुमका — बाबा बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 का विधिवत उद्घाटन मयूराक्षी कला मंच से वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में राज्य के कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने दिया सकारात्मक संदेश
जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सकारात्मक अनुभव देने की जिम्मेदारी सभी पर सौंपी। उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु राज्य की एक बेहतर और सकारात्मक छवि लेकर लौटें, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर ने की व्यवस्था की सराहना
विधायक देवेंद्र कुँवर ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ में हर साल लाखों श्रद्धालु देशभर से पहुंचते हैं, और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं की मदद करें।
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दी व्यवस्थाओं की जानकारी
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मेले के दौरान 12 टेंट सिटी बनाई गई हैं, 20 एम्बुलेंस 24×7 मोड में तैनात रहेंगी। 750 सीसीटीवी, AI कैमरे, ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 450 सफाई मित्र और 100 वालंटियर्स श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात हैं। टेंट अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर तथा आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध रहेंगी।
तकनीक से जोड़ा गया मेला
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए AI चैटबोट और QR कोड आधारित समस्या समाधान प्रणाली की व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह की समस्या पर श्रद्धालु QR कोड स्कैन कर समाधान पा सकते हैं।
पुस्तक विमोचन और टेंट सिटी उद्घाटन
मौके पर “कंप्रेसिवे मैनुअल ऑफ झारखंड कोऑपरेटिव सोसाइटी” पुस्तक का विमोचन हुआ। तत्पश्चात अतिथियों ने JTDC द्वारा निर्मित टेंट सिटी का उद्घाटन कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
प्रमुख अतिथि और प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व राज्यसभा सांसद अभय कांत प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मेला अवधि में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और एक सुखद अनुभव के साथ वे अपने घर लौटेंगे।