BY: Yoganand Shrivastva
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब सिर्फ एक स्टार वाइफ नहीं, बल्कि यूट्यूब की नई व्लॉगर सेंसेशन बन गई हैं। उन्होंने अपने पहले व्लॉग का टीज़र जारी कर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इसमें उनका मजाकिया, बिंदास और इमोशनल अंदाज़ एक साथ देखने को मिला।
स्टाइलिश एंट्री और दमदार डायलॉग
टीज़र की शुरुआत सुनीता की ग्लैमरस एंट्री से होती है, बैकग्राउंड में फिल्म बीवी नंबर 1 का गाना बजता है। कैमरे की तरफ बढ़ते हुए वो कहती हैं—
“सबने पैसे कमाए, अब मेरी बारी है। अब मैं कमाऊंगी… छापूंगी।”
खुला जवाब अफवाहों को
अपने डेब्यू व्लॉग में सुनीता ने दिखावा करने के बजाय अपनी असली जिंदगी के पहलू सामने रखे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह साल उनके लिए काफी मुश्किल रहा और उनके बारे में कई तरह की बातें फैलाई गईं। उनकी आवाज में गुस्सा नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सच बोलने का साहस साफ नजर आता है।
मंदिर, बाइक और शराब की खरीदारी वाला मजाकिया पल
टीज़र में सुनीता बाइक चलाती दिखती हैं, दोस्तों के साथ मस्ती करती हैं और मंदिर जाती हैं। इसी बीच एक सीन में वो शराब खरीदते हुए मजाक में कहती हैं—
“ये मत सोचना ये मेरे लिए ले रही हूं। सब सोचेंगे हम भी बेवड़े हैं भाई।”
उनका यह कूल और ह्यूमर से भरा अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया का मिला-जुला रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ लोगों ने उनकी तुलना फराह खान के व्लॉगिंग स्टाइल से की, जबकि कई फैन्स ने उनके असली और बेबाक अंदाज की जमकर तारीफ की।
एक फैन ने लिखा— “सुनीता मैम को यहां देखकर बहुत अच्छा लगा। चैनल सब्सक्राइब कर लिया है। मज़ा आने वाला है।”
दूसरे ने कहा— “आप जैसी हैं, वैसी ही अच्छी लगती हैं। नकली लोगों से बेहतर हैं।”