BY: Yoganand Shrivastva
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बे एक-एक कर पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर सेक्शन में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया।
हादसे में कोई घायल नहीं
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रैक को बहाल करने के लिए रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुटी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है, जो आमतौर पर सिग्नलिंग गड़बड़ी, तकनीकी खराबी या ट्रैक की खराब स्थिति से जुड़ी हो सकती है।
प्रभावित ट्रेनें और बदलाव
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (आद्रा मंडल) विकास कुमार के अनुसार, चांडिल के आसपास ट्रेन सेवाएं आंशिक या पूरी तरह ठप हो गई हैं। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा है। रद्द हुई प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं—
- 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस
- 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस
- 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
रेलवे में मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में मथुरा में मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे आगरा-दिल्ली रूट बाधित हुआ। इसके अलावा, 10 फरवरी को मध्य प्रदेश के कटनी में सीमेंट से लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कटनी-मुड़वारा रेल मार्ग बंद करना पड़ा था।