भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किडनैपिंग का एक बेहद ही रोचक मामला सामना आया है। दरअसल 2 साल पहले एक नाबालिग गायब हो गई थी, जिसे पुलिस लगातार तलाश रही थी, नाबालिग 2 साल बाद पुलिस को मिली। जब नाबालिग से पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल नाबालिग ने बताया कि उसे 2 लाख रूपए में बेचा गया है, जिसके बाद पुलिस ने एक महिला और युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद मानव तस्करी की बात सामने आई। फिलहाल पुलिस इस रैकेट के बारे में और जानकारी जुटा रही है।
2 साल पहले गायब हुई थी नाबालिग
दरअसलए भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस एक ऐसी बच्ची की तलाश में जुटी थी जिसका अपहरण वर्ष 2023 में हो गया था। पुलिस ने हाल ही में उसे तलाश लिया है। पुलिस ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने स्वयं को दो लाख रुपए में बेचे जाने की बात स्वीकार की है। इसके बाद मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने एक महिला और एक युवक को हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग का किडनैप कर 4 बार बेचा
टीआई हेमंत श्रीवास्तव के अनुसार वर्ष 2023 में 15 साल की एक नाबालिग बच्ची को अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से अज्ञात युवक ने अपहरण करके ले गया था। तब से पुलिस उसे खोजने के प्रयास कर रही थी। पुलिस को कुछ दिनों पहले जानकारी मिली कि अगवा की गई किशोरी अशोकनगर जिले में निवास कर रही है। इसके बाद पुलिस की एक टीम अशोक नगर पहुंची और किशोरी को युवक के चुंगल से मुक्त कराया।
हाई अलर्ट के बीच महिला को जिंदा जलाया.….यह भी पढ़े