BY: Yoganand Shrivastva
गुरुग्राम: लोकप्रिय यूट्यूबर और हाल ही में टीवी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आए एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह फायरिंग की घटना सामने आई। यह वारदात करीब सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में हुई। उस समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मां और एक केयरटेकर मकान के अंदर थे।
कैसे हुई वारदात?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर के बाहर से करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की। गोलियां मकान के गेट, दरवाजे और यहां तक कि बालकनी तक जा पहुंचीं। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य उस समय बाहर नहीं निकले, जिसकी वजह से कोई घायल नहीं हुआ।
जिम्मेदारी किसने ली?
घटना के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर तथाकथित ‘भाऊ गैंग’ ने हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में दावा किया गया कि एल्विश ने बैटिंग एप्स का प्रचार कर कई परिवारों को बर्बाद किया, इसलिए यह कार्रवाई की गई। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया का नाम इसमें सामने आया है।
पुलिस की कार्रवाई
फायरिंग की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 पुलिस और क्राइम ब्रांच की दो टीमें मौके पर पहुंचीं। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, हमलावर बेहद पेशेवर तरीके से गोलीबारी कर भाग निकले। इससे आशंका है कि वे किसी बड़े गैंग से जुड़े हो सकते हैं।
एल्विश के पिता का बयान
मीडिया से बात करते हुए एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने बताया,
“घटना के समय हम सभी घर के अंदर थे। बदमाशों ने करीब 25-30 राउंड फायर किए। फुटेज में तीन लोगों को बाइक पर देखा गया है, जिन्होंने बाहर से ही गोलियां चलाईं और फिर तुरंत फरार हो गए।”
घर की हालत
- मुख्य गेट का शीशा टूट गया।
- दीवारों और दरवाजों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
- बालकनी तक कई राउंड पहुंचे।
- पुलिस को मौके से गोलियों के खाली खोल भी मिले हैं।
गैंगवार कनेक्शन?
पुलिस इस घटना को हाल ही में हुए राहुल फाजिलपुरिया केस से जोड़कर देख रही है। उस मामले में भी गैंगस्टर्स ने धमकी दी थी कि गायक और उसके करीबी लोगों को निशाना बनाया जाएगा। इससे पहले उसके साथी रोहित शौकीन की हत्या हो चुकी है।
पहले भी मशहूर हस्तियां बनीं निशाना
यह कोई पहली बार नहीं है जब पब्लिक फिगर पर गोलीबारी हुई हो। हाल ही में सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग हुई थी। वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे के बाहर दो बार फायरिंग हुई थी। इन घटनाओं की जिम्मेदारी अलग-अलग गैंगस्टर्स और खालिस्तानी आतंकी गुटों ने सोशल मीडिया पर ली थी।
फिलहाल स्थिति
- गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं।
- आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
- पुलिस का मानना है कि यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था।