Edit by: Priyanshi Soni
Entertainment: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले 29 दिसंबर को मुंबई के अंधेरी स्थित पीवीआर आईकॉन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है। इस खास आयोजन की मेजबानी धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल करेंगे। स्क्रीनिंग में फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन लोग और मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Entertainment: देओल परिवार के लिए भावनात्मक फिल्म
‘इक्कीस’ देओल परिवार के लिए बेहद खास मानी जा रही है। इस फिल्म के जरिए सनी और बॉबी अपने पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। यह फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी सिनेमाई प्रस्तुति होने के कारण भी खास महत्व रखती है।
डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने साझा की यादें
फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र को याद करते हुए बताया कि वे उनसे अक्टूबर में मिले थे। उस समय उनकी तबीयत बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्होंने फिल्म का पहला हिस्सा देख लिया था और दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे। निर्देशक ने कहा कि वे चाहते थे कि धर्मेंद्र पूरी फिल्म देखें, लेकिन यह संभव नहीं हो सका, जिसका उन्हें अफसोस है।

1971 युद्ध के नायक की कहानी
‘इक्कीस’ एक वॉर बायोपिक है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल 1971 के भारत-पाक युद्ध में अद्भुत वीरता दिखाने वाले भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे।
अगस्त्य नंदा निभा रहे मुख्य भूमिका
फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने किया है।
धर्मेंद्र की आवाज में कविता भी शामिल
इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने एक कविता भी लिखी और उसे अपनी आवाज दी थी। कविता का शीर्षक है “अज भी जी करदा ऐ, पिंड अपने नू जानवा”, जिसका अर्थ है- आज भी दिल करता है कि अपने गांव चला जाऊं। यह कविता गांव, मिट्टी और अपनी जड़ों से जुड़े भावों को गहराई से व्यक्त करती है।
एक यादगार विदाई
‘इक्कीस’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि धर्मेंद्र के सिनेमा सफर की भावनात्मक विदाई है, जो उनके प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगी।





