दुर्ग। शहर विधायक और नव-नियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव के मंत्री पद की शपथ के बाद बुधवार को उनके पैतृक गांव अहिवारा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांव में उनके आगमन को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला। जैसे ही गजेंद्र यादव गांव पहुंचे, भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में दिखा उत्साह
गांव की गलियां और घरों के सामने कार्यकर्ता और ग्रामीण लंबी कतारों में खड़े होकर उनसे मिलने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। घर के बाहर इतनी भारी भीड़ थी कि पुलिस प्रशासन को विशेष प्रबंधन करना पड़ा। कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से अंदर भेजा गया और करीब दो घंटे तक मुलाकात का सिलसिला चलता रहा।
परिवार ने उतारी आरती, परंपरा निभाई
घर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान गजेंद्र यादव ने अपने पिता से आशीर्वाद लिया और गांव के कुल देवता की पूजा भी की। उन्होंने कहा कि,
“हम मूल रूप से अहिवारा के ही हैं और हर शुभ अवसर पर कुल देवता की पूजा करते हैं। इसलिए मंत्री बनने के बाद सबसे पहले पैतृक गांव आकर आशीर्वाद लिया।”
गजेंद्र यादव का संकल्प
इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि,
“मुख्यमंत्री ने इतने छोटे से कार्यकर्ता को मंत्री बनाकर बड़ा सम्मान दिया है। मैं वचन देता हूं कि पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ जनहित के काम करूंगा। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मतों से जीतने वाला विधायक मैं ही था और मुख्यमंत्री ने जो दायित्व दिया है, उसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।”
गांव में जश्न का माहौल
गांव में मंत्री के स्वागत को लेकर जश्न जैसा माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। ग्रामीणों ने कहा कि गजेंद्र यादव का मंत्री बनना पूरे इलाके के लिए गौरव की बात है और अब क्षेत्र के विकास की नई उम्मीदें जागी हैं।





