रिपोर्टर: वैभव चौधरी
धमतरी, अछोटा — सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम लागू कर ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने का मकसद था कि गांव की भलाई के लिए योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हों। लेकिन धमतरी जिले के ग्राम अछोटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पूर्व सरपंच ने इसी अधिकार का दुरुपयोग करते हुए शासन को लाखों रुपए की चपत लगा दी।
दीनदयाल उपाध्याय योजना की आड़ में जमीन का सौदा
ग्रामीणों ने बताया कि अछोटा के पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत करीब तीन एकड़ जमीन को अवैध रूप से लोगों को लाखों रुपए में बेच दिया। सबसे गंभीर बात यह रही कि कई लोगों से पैसे लेने के बावजूद उन्हें जमीन नहीं दी गई।
ग्रामीणों का आरोप — भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई और पूर्व सरपंच पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि सरपंच ने अपने कार्यकाल में व्यापक भ्रष्टाचार किया और सरकारी योजनाओं का गलत इस्तेमाल कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
प्रशासन ने ली शिकायत पर संज्ञान
जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। जांच प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है और कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे इस पूरे मामले में आवश्यक वैधानिक कदम उठाएं।
ग्रामीणों की मांग — न्याय और मुआवजा
प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि न सिर्फ पूर्व सरपंच के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, बल्कि जिन लोगों से पैसे लेकर जमीन नहीं दी गई, उन्हें समुचित मुआवजा भी मिले।