मऊगंज को 241 करोड़ की विकास सौगात, शिवलोक निर्माण और सिंचाई परियोजना की घोषणा
BY: Yoganand Shrivastva
मऊगंज: देवतालाब में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 241 करोड़ 33 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देवतालाब, काशी और प्रयागराज धार्मिक दृष्टि से एक अद्भुत त्रिकोण हैं। देवतालाब का शिव मंदिर श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि माना जाता है और यहां के दर्शन चारधाम यात्रा के समान फलदायी हैं।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में देवतालाब शिव मंदिर परिसर में शिवलोक निर्माण, देवतालाब और नईगढ़ी में नए तहसील भवन, तथा देवतालाब के अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की घोषणा की। उन्होंने बहुती जलप्रपात को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने और अनुसूचित जाति-जनजाति विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। हाल ही में स्वीकृत हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना से विंध्य क्षेत्र के चार जिलों में 1.40 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके अलावा, लाड़ली बहना योजना की राशि दीपावली के बाद बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह और 2028 तक 3000 रुपये प्रतिमाह करने का ऐलान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बनारस से आए कलाकारों को सम्मानित करते हुए लोक कलाकारों को 25 हजार रुपये, नृत्य दल के प्रत्येक सदस्य को 5 हजार रुपये और गायिका राखी द्विवेदी को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश ने 2 साल से भी कम समय में ऐतिहासिक विकास हासिल किया है। उन्होंने मऊगंज को दी गई 241 करोड़ रुपये की सौगात को क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
इस मौके पर कई मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।