रिपोर्ट-दिनेश नागवंशी, तामिया
मध्यप्रदेश में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई तामिया के माहुलझिर थाना क्षेत्र में देखने को मिली है। पाठई गांव में ग्रामीणों और भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पटेल के सहयोग से देशी और विदेशी शराब से भरी एक बुलेरो वाहन को पकड़ा गया है। वाहन में करीब 45 पेटी अवैध शराब पाई गई, जिसे मौके पर जब्त कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि उक्त बुलेरो वाहन पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी और शराब को चोरी-छिपे गांव की एक किराना दुकान में उतारा जा रहा था। उसी समय ग्रामीणों ने ठेकेदार की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पीछा किया और वाहन को पाठई गांव में रोककर पुलिस को सूचना दी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पटेल ने बताया कि,
“राज्य सरकार भले ही नशा मुक्ति अभियान चला रही हो, लेकिन शराब ठेकेदार गांव-गांव में किराना दुकानों के जरिये शराब सप्लाई कर रहे हैं। इससे ग्रामीण इलाकों का माहौल बिगड़ रहा है। आज ग्रामीणों की सतर्कता से इस अवैध गतिविधि पर रोक लगी है।”
वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश राय ने भी इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि
“अब वक्त है कि हर गांववासी नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा हो। यह सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि गांव की चेतना की जीत है।”
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रविंद्र पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर लिया। फिलहाल मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई ना केवल नशा माफियाओं को एक सख्त संदेश है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण एक साथ आते हैं, तो कोई भी अवैध गतिविधि ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकती।