साइबर सेल और पुलिस टीम ने मिलकर हज़ारों मोबाइल नंबर खंगाले, आरोपी ने कबूल किया जुर्म
दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र से महज 3 किलोमीटर दूर पेरपा गांव के जंगल में युवती को अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से बांधकर छोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना का कारण एकतरफा प्यार और शादी से इंकार बताया जा रहा है।
20 जुलाई को हुई थी घटना
20 जुलाई को पेरपा गांव के जंगल में युवती को अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से बांधकर छोड़ दिया गया था। ग्रामीणों ने पीड़िता को गंभीर हालत में एनएमडीसी परियोजना अस्पताल पहुँचाया। उस समय युवती कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी।
पुलिस पर बढ़ा दबाव, मुश्किल था सुराग ढूंढना
इस सनसनीखेज मामले में राजनीतिक दबाव भी बढ़ता जा रहा था। पीड़िता बयान देने की हालत में नहीं थी, ऐसे में पुलिस के लिए यह अंधेरे में सुई खोजने जैसा था। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की।
हज़ारों मोबाइल नंबर खंगाले
जांच के दौरान पुलिस और साइबर सेल की टीम ने हज़ारों मोबाइल नंबर खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। लगातार एक माह तक चले प्रयासों के बाद पुलिस को आरोपी का सुराग मिला।
धुरली निवासी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने धुरली निवासी सतीश कुमार मरकाम को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद 23 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी के निर्देश पर चला ऑपरेशन
यह कार्रवाई एसपी गौरव राय के निर्देशन में की गई। जांच में थाना किरंदुल, साइबर सेल और अन्य पुलिस टीमों का विशेष योगदान रहा।