साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर सामने आई है. तमिल और मलयालम के जाने माने एक्टर डेनियल बालाजी की मौत हो गई है. 48 साल के उम्र में साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले डेनियल हार्ट अटैक का शिकार बन गए. शुक्रवार देर रात सीने में दर्द की शिकायत होने पर चेन्नई के कोट्टिवकम अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
अभिनेता डेनियल बालाजी को बीते दिनों सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उम्मीद थी कि उन्हे बचा लिया जाएगा लेकिन शुक्रवार देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डेनियल का पार्थिव शरीर पुरसाईवालकम स्थित उनके आवास पर रखा गया है. आज यानी शनिवार को ही डेनियल का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सोशल मीडिया में फैंस दे रहे श्रद्धांजली
बालाजी के जाने का गम न सिर्फ उनके परिवार वालों को है बल्कि उनके फैंस को भी ये तगड़ा झटका है. एक तरफ परिवार में रो – रोकर बुरा हाल है तो दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं. डायरेक्टर मोहन राजा ने डेनियल को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया में लिखा, “वो मेरी प्रेरणा था, उन्ही के कारण फिल्म संस्थान में शामिल हुआ. मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, उनके साथ काम करना मिस करूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
डेनियल का करियर
डेनियल ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की ड्रीम फिल्म \’मरुधुनायगम\’ से की थी हालांकि इसे रिलीज नहीं किया जा सका. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल चिट्ठी में काम किया और लोगों के बीच अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी. डेनियल ने तमिल की कई फिल्म जैसे अप्रैल मधाथिल, काखा काखा, पोलाधवन और वेट्टाइयाडु विलैयाडु में काम किया. डेनियल बालाजी को कमल हासन, थलापति विजय और सूर्या जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी देखा जा चुका है.
Gwalior Live अपहरण: मां की आंख में मिर्ची झोंक कर दिन दहाड़े बच्ची को उठा ले गए बदमाश