Mohit Jain
Dabra Navgrah Peeth Festival: नवग्रह पीठ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर डबरा में तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजक मंडल की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम स्थल का नक्शा, रूट चार्ट, यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह महोत्सव १० फरवरी से २० फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रूपेश सिंघई ने की। आयोजक मंडल की ओर से मुकेश गौतम ने कार्यक्रम स्थल और आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
महोत्सव के तहत
११ से १३ फरवरी तक कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा होगी।
१४ से १६ फरवरी तक कवि कुमार विश्वास के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
१७ से १९ फरवरी तक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन होंगे।

आयोजकों के अनुसार प्रतिदिन ५० से ७५ हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यातायात और पार्किंग की विशेष योजना तैयार की है।
Dabra Navgrah Peeth Festival: यह रहेगी पार्किंग और यातायात व्यवस्था
१. दतिया की ओर से आने वाले वाहन शुगर मिल बाइपास से ठाकुर बाबा मंदिर से पहले खुले मैदान में पार्क होंगे।
२. ग्वालियर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग शहर से बाहर निर्धारित स्थलों पर की जाएगी।
३. चीनोर रोड से आने वाले वाहनों को डबरा शुगर मिल से प्रवेश नहीं दिया जाएगा, उन्हें सिरोही बरोठा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
४. भितरवार की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंडी परिसर में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

Dabra Navgrah Peeth Festival: सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं
बैठक में यज्ञशाला, वीआईपी अतिथियों के ठहरने, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। ग्वालियर से पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के टीआई ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक सुझाव दिए।
Dabra Navgrah Peeth Festival: बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में एसडीएम रूपेश सिंघई, तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा, नगर पालिका सीएमओ साक्षी बाजपेई, शहर थाना प्रभारी संजय शर्मा, आयोजक मंडल के सदस्य, पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश ‘बंटी’ गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, जिला पंचायत सदस्य नेहा मुकेश कुमार परिहार सहित मंडी प्रशासन, कॉलेज फैकल्टी, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।





