BY: Yoganand Shrivastva
विशाखापत्तनम। भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का प्रभाव अब हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा है। खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कुल 32 उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाई अड्डे के निदेशक एन. पुरुषोत्तम ने बताया कि 27 अक्टूबर को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं।
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर रोजाना 30 से 32 उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों शामिल हैं। मंगलवार को सभी उड़ानों को सुरक्षा कारणों से स्थगित किया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार चक्रवात से पहले और बाद की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा उपाय लागू किए हैं।
विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर 16 उड़ानें रद्द
विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर भी तूफान का असर पड़ा है। यहां मंगलवार को 16 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि केवल 5 उड़ानें संचालित की जा सकीं। हवाई अड्डे के निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी ने बताया कि सोमवार को केवल एक उड़ान रद्द हुई थी, लेकिन मंगलवार को दिल्ली और मुंबई सहित कई गंतव्यों के लिए उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
तिरुपति एयरपोर्ट पर भी असर
तिरुपति हवाई अड्डे पर भी 4 उड़ानें रद्द की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइनों ने मंगलवार के लिए संचालन पूरी तरह स्थगित करने का निर्णय लिया है। बुधवार की उड़ानों को लेकर स्थिति शाम तक स्पष्ट हो सकती है।
120 ट्रेनें भी रद्द
हवाई सेवाओं के साथ-साथ रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अधिकारियों के अनुसार, 27 अक्टूबर से मंगलवार तक कुल 120 ट्रेनें रद्द की गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ मंगलवार शाम या रात को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है, जिससे कई जिलों में तेज हवाएं और भारी वर्षा की आशंका है।





