रिपोर्ट- आगस्टीन हेम्बरम
दुमका।
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। देवघर स्थित बाबाधाम में जल अर्पण करने के बाद बड़ी संख्या में कांवरिए बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वहीं, भागलपुर के बरारी घाट से गंगाजल लेकर हंसडीहा के रास्ते आने वाले डाक बम श्रद्धालु भी मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर में भीड़ का स्तर कई गुना बढ़ गया है।
श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सुबह 3:00 बजे से ही अरघा प्रणाली के माध्यम से जलार्पण की व्यवस्था की गई है, जिससे भक्तों को बिना किसी बाधा के बाबा को जल चढ़ाने का अवसर मिल सके।
जिला प्रशासन भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार स्वयं सुबह से मेला क्षेत्र में मौजूद रहकर सभी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। कांवरिया मार्ग पर सभी प्रमुख बिंदुओं पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
श्रद्धालुओं को शिवगंगा घाट से संस्कार मंडप होते हुए मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है और सुगम तरीके से जलार्पण कराया जा रहा है। मंदिर परिसर पूरे दिन कांवरियों के “बोल बम” के जयकारों से गूंजायमान बना हुआ है।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सुबोध मिश्रा ने बताया कि सावन की सोमवारी का धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्व है। साथ ही आज कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि भी है, जिसके चलते बड़ी संख्या में महिलाओं की भी उपस्थिति देखी जा रही है।
श्रद्धा, आस्था और भक्ति से सराबोर यह दृश्य सावन की पावनता को और भी प्रभावशाली बना रहा है। प्रशासन और श्रद्धालुओं के सहयोग से बाबा बासुकीनाथ की नगरी पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबी हुई है।