लखनऊ। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 मार्च से प्रदेशव्यापी ‘संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा’ निकालने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी।
योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘हम बच्चों को कटमुल्ला नहीं, वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा,
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कटमुल्ला हैं। जो व्यक्ति दूसरे धर्म का अपमान करे, उससे बड़ा कटमुल्ला कोई हो ही नहीं सकता। मुख्यमंत्री को सभी धर्मों और भाषाओं का सम्मान करना चाहिए।”
यात्रा का उद्देश्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी और इसका उद्देश्य संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और पिछड़े, दलित व आदिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान शासन में इन वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
क्या होगा यात्रा में खास?
राज्य के विभिन्न जिलों में सभाओं और जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा।
दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के नेताओं को शामिल किया जाएगा।
संविधान और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर जनता को जागरूक किया जाएगा।
सरकार की नीतियों की समीक्षा की जाएगी और जनता को सच्चाई बताई जाएगी।
भविष्य की रणनीति
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश में सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को और मजबूत करेगी। उन्होंने सभी समान विचारधारा वाले संगठनों और लोगों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की।
बाइट: स्वामी प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपनी जनता पार्टी
“हमारी यात्रा केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा का संकल्प है।”