BY: MOHIT JAIN
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफिया और तथाकथित “नकल जिहाद” के खिलाफ कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि सरकार किसी भी हालत में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी और ऐसे तत्वों को जड़ से खत्म किया जाएगा।
सरकार का संकल्प: नकल विरोधी कानून से नहीं बचेगा कोई
सीएम धामी ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि राज्य सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। इस कानून की बदौलत अब तक 100 से अधिक नकल माफिया सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ कोचिंग संचालक और नकल माफिया मिलकर “नकल जिहाद” फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सरकार ऐसे किसी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देगी।
पारदर्शी भर्ती और नौकरियां

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बीते चार वर्षों में सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रणाली के जरिए 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
उन्होंने कहा कि अब मेहनती छात्र-छात्राएं अपनी काबिलियत के बल पर लगातार सफल हो रहे हैं, लेकिन यही बात नकल माफिया और शरारती तत्वों को रास नहीं आ रही।
“देवभूमि में अराजकता नहीं फैलने देंगे”
सीएम धामी ने कहा कि कड़ी कार्रवाई से परेशान नकल और कोचिंग माफिया प्रदेश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने तय कर लिया है कि युवाओं की मेहनत और भविष्य से खिलवाड़ करने वाली हर कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा।
धामी का संदेश: “नकल माफिया और नकल जिहाद को मिट्टी में मिला देंगे। युवाओं की मेहनत और प्रतिभा ही भविष्य तय करेगी।”