उत्तराखंड में दो नेताओं में वर्चस्व का महासंग्राम, मामला जातिवाद पर पहुंचा
उत्तराखंड: निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की लक्सर में आहूत महापंचायत में पहुंचने के लिये भीड़ को रुड़की लक्सर मार्ग बस अड्डे पर रोक दिया गया। भीड़ बेरिकेटिंग तोड़ लक्सर पहुंचने पर अड़ गयी। जिससे भीड़ व पुलिस के बीच धक्का- मुक्की हुई । इस बीच लक्सर रॉड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
विधायक उमेश कुमार की महापंचायत को देखते हुए पुलिस पहले ही मुस्तेद थी। लंढौरा बस अड्डे पर बेरिकेट लगाए गए थे। लक्सर जाने वाले वाहनों को पुलिस ने लंढौरा में रोक दिया। जिससे वहां काफी भीड़ जमा हो गयी। भीड़ लक्सर महापंचायत में जाने की जिद पर अड़ गए । इस बीच पुलिस व भीड़ के बीच धक्का मुक्की हुई। पुलिस की सख्ती की वजह से भीड़ को वापस लौटना पड़ा। वंही कुछ वाहनों को भी रोक कर वापस किया गया है।भीड़ ने जय श्रीराम व जय परशुराम के नारे भी लगाए।भीड़ में ब्राह्मण समाज के साथ सर्व समाज के लोग शामिल थे। इस बीच रुड़की लक्सर रोड पर काफी जाम लग गया। घण्टो तक जाम की स्थिति बनी रही। महापंचायत में पहुंचने वाले समर्थन का कहना है।

गौरतलब है कि हरिद्वार की खानपुर से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह चैंपियन के बीच फिल्मी स्टाइल के संघर्ष का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के हथियारों के सस्पेंड कर दिए थे। प्रशासन की कोशिश रही कि दोनों पक्ष रविवार को हुए हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद ठंडे पड़ जाएंगे। लेकिन ये मामला थमने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक रियासत में हरिद्वार जेल भेजा गया था। उधर विधायक उमेश कुमार को बेल मिल चुकी गई थी। जेल में बंद चैंपियन के सोशल मीडिया हेंडल से बुधवार को गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाने का ऐलान किया था। तो जवाब में विधायक उमेश कुमार ने सर्व समाज की मीटिंग बुलाने का फैसला किया था, जिसके तहत लक्सर में आहूत महापंचायत आयोजित की गई है।
ये भी पढि़ए: हमले की घटना को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया असत्य
Ye Bhi Pade – गाज़ियाबाद में सिलेंडर फटने से आग, धमाकों ने इलाके में दहशत फैलाई
आज का राशिफल: जानें 14 फरवरी 2025 का दैनिक भविष्यफल
सोनभद्र का शाहरुख़: एक युवक ने 9 बार किया विवाह, लाखों का लोन लेकर गायब!