BY: Yoganand Shrivastva
भदोही (उत्तर प्रदेश)। जिले के अभोली क्षेत्र में स्थित एक बच्चों के क्लिनिक और अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि अस्पताल चलाने वाला व्यक्ति फर्जी मेडिकल डिग्री के सहारे मरीजों का इलाज कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अस्पताल संचालक रमेश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
फर्जी डॉक्टर चला रहा था क्लिनिक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संतोष कुमार चक ने जानकारी दी कि अभोली क्षेत्र में ‘गोविंद प्रभा क्लिनिक एंड बेबी सेंटर’ नाम से यह संस्थान संचालित हो रहा था। क्लिनिक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए।
जांच में फर्जी डिग्री का खुलासा
डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष दुबे द्वारा 25 अक्टूबर को की गई जांच में यह सामने आया कि रमेश यादव के पास कोई मान्य मेडिकल डिग्री नहीं थी। उन्होंने जो डिग्री प्रस्तुत की थी, वह फर्जी साबित हुई। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में अस्पताल का कोई पंजीकरण भी नहीं मिला।
प्रशासन ने की कार्रवाई, अस्पताल सील
CMO ने बताया कि जांच के बाद क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया, और दुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक शुभंकर श्रीवास्तव को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।
धोखाधड़ी और अवैध प्रैक्टिस के आरोप
थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपी रमेश यादव पर धोखाधड़ी, छद्मवेश और बिना अनुमति चिकित्सा कार्य करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है।





