राम काज कीन्हों बिनु मोहि कहां विश्राम
by: vijay nandan
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में सामूहिक विवाह समारोह में अपने बेटे का विवाह कर समाज में नई मिसाल पेश की है। बेटे के विवाह की थकान मिटाए बिना, विश्राम किए बिना यानि सामूहिक विवाह समारोह के दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फिर काम में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी दो वर्ष की सरकार के काम काज का विभाग वार लेखा जोखा लेंगे और जनहित से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मध्य प्रदेश मंत्रालय वल्लभ भवन, विधानसभा भवन और खजुराहो में अलग-अलग तारीखों में बैठक होगी। सभी मंत्री अपने दो साल के कामकाज (परफॉर्मेंस) का लेखा-जोखा रखेंगे, साथ ही अपने-अपने विभाग की उपलब्धियां बताएंगे। इसके अलावा आगामी तीन साल के रोडमैप के निर्धारण पर भी विचार विमर्श होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी लक्ष्य प्राप्ति के लिए मंत्रियों से पूरी कार्ययोजना भी जानेंगे, साथ ही कार्ययोजना को धरातल पर उतारने की तैयारियों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। मंत्रालय से इन समीक्षा बैठकों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मंत्रालय में मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक होगी।

मुख्यमंत्री विभाग वार करेंगे कामकाज की समीक्षा
- समीक्षा बैठकों का शेड्यूल जारी
- मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ होगी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
- विगत दो साल के कार्यकाल की होगी समीक्षा
- मंत्री देंगे दो साल के कामकाज का लेखा-जोखा, बताएंगे विभाग की उपलब्धियां
- कमियों और समस्याओं को भी करना होगा स्पष्टीकरण, निराकरण के लिए खोजे जाएंगे उपाय
- आगामी तीन साल के लिए लक्ष्यों के निर्धारण पर होगा विचार
- लक्ष्य प्राप्ति के लिए मंत्रियों से पूछा जाएगा कार्ययोजना
- कार्ययोजना को धरातल पर उतारने की तैयारियों पर होगा मंथन







