Mohit Jain
छत्तीसगढ़ में शनिवार को दिनभर घटनाओं की रफ्तार तेज रही कहीं सड़क हादसे और आग की घटनाएं हुईं तो कहीं पुलिस ने तस्करी और साइबर ठगी का भंडाफोड़ किया। वहीं प्रदेश ने नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी हासिल की, जब 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। रायपुर से कोरबा और दुर्ग तक, पढ़िए आज की 10 बड़ी खबरें:
1. चलती थार में लगी आग, प्रॉपर्टी डीलर ने कूदकर बचाई जान
दुर्ग में चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। प्रॉपर्टी डीलर ने समय रहते गाड़ी से कूदकर जान बचाई। हादसे में वाहन पूरी तरह जल गया।
2. गांजा तस्करी का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने बाइक की डिक्की में छिपा 1.35 किलो गांजा बरामद किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
3. युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, एमओयू साइन
रायपुर में लॉइवलीहुड कॉलेज और ई-वाहन लैब की शुरुआत के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। युवाओं को मुफ्त रोजगार प्रशिक्षण मिलेगा।
4. बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग के पुलगांव में नगपुरा बैंक में चोरी की कोशिश करने वाला आरोपी CCTV फुटेज की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ा।
5. ट्रेलर से टकराया 11 केवी तार, ड्राइवर की मौत
कोरबा में ट्रेलर हादसे में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे के बाद बिजली आपूर्ति ठप रही।
6. 19 लाख की साइबर ठगी, आरोपी को नहीं मिली जमानत
रायपुर में दर्ज साइबर फ्रॉड केस में कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज की। आरोपी पर 19 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।
7. इनोवा से हो रही थी कफ सिरप की तस्करी, तीन गिरफ्तार
बलरामपुर में पुलिस ने इनोवा कार से 495 शीशी नशीला कफ सिरप जब्त किया। तीन तस्कर NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार हुए।
8. बहू ने हथौड़े से दादी सास की हत्या की
दुर्ग में तानों से तंग आकर बहू ने विवाद के दौरान दादी सास के सिर पर हथौड़ा मारकर जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
9. बीड़ी नहीं दी तो मजदूर की हत्या, आरोपी नाबालिग निकला
दुर्ग में मामूली विवाद के बाद नाबालिग ने मजदूर की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। वारदात बर्थडे पार्टी से लौटते समय हुई।
10. नक्सलियों का सबसे बड़ा सरेंडर, 210 ने थामी मुख्यधारा
छत्तीसगढ़ के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में 210 नक्सलियों ने सरगना रूपेश के साथ आत्मसमर्पण किया। अब इन क्षेत्रों में कोई बड़ा नक्सली लीडर नहीं बचा है।





