विधानसभा अपडेट….
राज्य सरकार ने पेश किया 2025-26 कि लिए आर्थिक सर्वेक्षण,
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया पेश
कहा, छत्तीसगढ़ का जीएसपी स्थिर भावों पर 2023-24 में 3 लाख 6712 करोड रुपए से बढ़कर 24 25 में 3 लाख 29 हज़ार 752 करोड रुपए अनुमानित है,
छत्तीसगढ़ एवं भारत के जीडीपी विकास दर स्थिर भावों 2011 – 12 आधारित वर्ष पर तुलनात्मक विवरण किया गया,
2024-25 7.51% भारत 6.37%
2023-24 7.31% भारत 8.15%
छत्तीसगढ़ राज्य का जीएसपीडी प्रचलित भावों पर 2023 24 में 5 लाख 12 हज़ार 107 करोड रुपए से बढ़कर 2024 – 25 में 5 लाख 67880 करोड रुपए अनुमानित है, विकास दर 10.89% होना आंकलित किया गया है,
कृषि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ 5.38 भारत 3.76
उद्योग क्षेत्र छत्तीसगढ़ 6.92 भारत 6.22
सेवा क्षेत्र 8.54 भारत 7.22 प्रतिशत है…
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मिडिया X पर किया पोस्ट
“छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कौन सा डर सता रहा है कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवा रही है?
रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के घर की जासूसी करते हुए एक पुलिस अधिकारी को पकड़ा गया है.
यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा के अविश्वास का एक और उदाहरण है।”
विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू
प्रश्नकाल से पहले ही सदन मे हंगामा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निवास की पुलिस द्वारा रेकी को लेकर सदन में हंगामा
अध्यक्ष प्रश्नकाल के बाद बात रखने की दी व्यवस्था
विपक्ष तात्कालिक रूप से बात रखने की मांग पर अड़े
विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित,
अध्यक्ष ने बढ़ते हंगामे के बीच 10 मिनट के लिए किया स्थगित,
शुरू होते ही विपक्ष की ओर से अनीला भेड़िया ने उठाया प्रदेश अध्यक्ष बैज के निवास की रेकी का मुद्दा,,,
सदन मे नारेबाजी शुरू
सदन के गर्भ गृह में उतरा विपक्ष….
नारेबाजी करते हुए विपक्ष गर्भ गृह में पहुचे
जमकर नारेबाजी जारी
गर्भ गृह में उतरने से पूरा विपक्ष स्वमेव हुआ निलंबित
28 फरवरी के टॉप 10 स्टॉक्स: कौन मचाएगा धमाल, कौन होगा ढेर?..यह भी पढ़े