Mohit Jain
छत्तीसगढ़ में आज स्थापना दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। रायपुर से लेकर बस्तर, दुर्ग और सरगुजा तक कई बड़े आयोजन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पढ़िए छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें:
1. रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी का व्यस्त दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में लगभग 6 घंटे रुकेंगे। वे 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे, नई विधानसभा भवन और ब्रह्मकुमारी भवन का लोकार्पण करेंगे। एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक वन-वे ट्रैफिक रहेगा।
2. सारंगढ़ में 140 लोगों की घर वापसी
सारंगढ़ में 140 धर्मांतरित लोगों ने अपने मूल धर्म में वापसी की। प्रबल प्रताप ने उनके पैर पखारकर स्वागत किया और युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया।
3. जेपी सीमेंट संकट में 400 कर्मचारी
कटक के राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ने फैसला सुनाया है कि जेपी सीमेंट का भिलाई-सतना प्लांट अब आईआरपी के नियंत्रण में रहेगा। इससे 400 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडराने लगा है।
4. करमा नृत्य प्रतियोगिता में चुनापाथर की टीम ने मारी बाजी
रामचंद्रपुर विकासखंड में आयोजित करमा नृत्य प्रतियोगिता में चुनापाथर की टीम विजेता रही। कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
5. दुर्ग राज्योत्सव में तैयारियां पूरी
दुर्ग में राज्योत्सव कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक रोडमैप तैयार कर लिया है। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव शामिल होंगे।
6. बस्तर के 222 जवानों को मिलेगा गृहमंत्री दक्षता पदक
एंटी नक्सल ऑपरेशन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बस्तर के 222 अफसरों और जवानों को गृहमंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
7. बिलासपुर में पारदर्शिता पर जोर
संभागायुक्त ने एसआईआर कार्यों में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कलेक्टर ने मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
8. सूर्यकिरण टीम में शामिल छत्तीसगढ़ का गौरव
रायपुर के स्क्वाड्रन लीडर गौरव सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम का हिस्सा हैं। वे 11 साल से फाइटर फ्लाइंग कर रहे हैं और इसे टीमवर्क व सटीकता का प्रतीक मानते हैं।
9. अंबिकापुर में भाभी की हत्या
अंबिकापुर में पति-पत्नी के विवाद में बीच-बचाव करने आई महिला पर टांगी से हमला किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।
10. भिलाई में शराब दुकान का विरोध
खुर्सीपार स्टेडियम के पास शराब दुकान खोले जाने के विरोध में कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र यादव और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दुकान नहीं हटाई जाती, विरोध जारी रहेगा।





