इटावाः उत्तरप्रदेश के इटाव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक रिटायर्ड सीएमओ के बेटे ने अपनी बहन और 3 साल की भांजी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी साथ ही आरोपी ने जीजा को भी गोली मारी लेकिन गोली जीजा के हाथ में लगी जिसकी वजह से जीजा की जान बच गई। बताया जा रहा है कि भाई ने बहन को इसलिए मारा कि रिटायर्ड सीएमओ ने 25 बीघा जमीन और कुछ रूपए बेटी के नाम कर दिए थे। जिसकी वजह से रिटायर्ड सीएमओ का बेटा बहन और जीजा से घुन्नस खाए हुए था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है मामला
पूर्व सीएमओ एलएस चौहान फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के महेरा चुंगी चौराहे के पास रहते हैं। उनकी 40 साल की बेटी ज्योति और तीन साल की नातिन ताशू भी रहती थी। घटना वाले दिन ज्योति का पति राहुल भी आया हुआ था। राहुल लखनऊ का रहने वाला है और वह एडवोकेट है। पूर्व सीएमओ का बेटा हर्षवर्धन भी इसी मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार रात नौ बजे फायरिंग की आवाज सुनकर पूर्व सीएमओ दूसरी मंजिल से नीचे आए तो देखा कि उनकी बेटी और नातिन फर्श में पड़े हैं। गोली लगने से दोनों का खून बह रहा था। पूर्व सीएमओ ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दामाद राहुल के भी हाथ में गोली लगी, लेकिन उनकी जान बच गई।
क्यों हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि पूर्व सीएमओ ने 25 बीघा जमीन और एक मकान बेटी के नाम पर कर दिया था। इससे आरोपी हर्षवर्धन काफी नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसने अपनी बहन और भांजी को मौत के घाट उतार दिया और जीजा पर भी गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
शिवाजी महाराज जयंती: मराठा साम्राज्य के संस्थापक की जयंती पर श्रद्धांजलि





