संवाददाता: भूपेंद्र रायगढ़
रायगढ़, 3 जून — जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठरापाली में आपसी विवाद ने खून का रूप ले लिया, जब एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान ओमप्रकाश कुर्रे के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके छोटे भाई अजय कुर्रे उर्फ पिंटू ने की। पारिवारिक विवाद के दौरान अजय ने घर में रखे चटनी पीसने वाले लोढ़ा (पत्थर) से ओमप्रकाश के सीने पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर टीम के साथ घटनास्थल ग्राम कठरापाली पहुंचकर शव का पंचनामा किया। शव मृतक के ही घर से बरामद हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीण सुरेश रात्रे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बीती रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई थी, जो गाली-गलौच और मारपीट में बदल गई। पूछताछ में आरोपी अजय ने स्वीकार किया कि वह शराब के नशे में था और आपसी झगड़े के दौरान उसने गुस्से में आकर लोढ़ा से वार कर अपने भाई की जान ले ली।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर (लोढ़ा) को भी बरामद कर लिया है। इस गंभीर मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 111/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238(क), BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
यह हृदयविदारक घटना पारिवारिक कलह और नशे की लत से उपजे विनाशकारी परिणामों की एक और बानगी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।