Mohit Jain
Box Office: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जासूसी थ्रिलर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म इसी महीने 5 तारीख को रिलीज हुई थी और अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। तेरहवें दिन भी फिल्म की कमाई मजबूत रही और इसने बुधवार को करीब 25.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 430 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है और यह 500 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है।
Box Office: कपिल शर्मा की फिल्म की धीमी रफ्तार
धुरंधर की आंधी में कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 टिक नहीं पाई। रिलीज के बाद से ही फिल्म की कमाई कमजोर रही है। छठे दिन फिल्म ने महज 0.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 10 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह, आयशा खान और पारुल गुलाटी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

अन्य फिल्मों पर भी पड़ा असर
बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की मजबूत पकड़ का असर दूसरी फिल्मों पर भी साफ दिख रहा है। नंदामुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 भी अपेक्षित कमाई नहीं कर पा रही है और रिलीज के बाद से इसका प्रदर्शन कमजोर बना हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: BORDER-2: का टीजर रिलीज, फिर दिखेगी भारतीय सेना के शौर्य की कहानी
इक्कीस की रिलीज डेट आगे बढ़ी
इसी बीच अगसत्या नंदा और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट भी टाल दी गई है। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में धुरंधर के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए मेकर्स ने यह फैसला लिया है।





