Border 2: सनी देओल जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं, तो उनकी बुलंद आवाज, दमदार डायलॉग और देशभक्ति से भरा अंदाज दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस के बीच 29 साल पहले आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ को लेकर भी जबरदस्त चर्चा हो रही है।
Border 2: 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ बनी थी ऐतिहासिक वॉर फिल्म
साल 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म भारत की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में शुमार की जाती है। सनी देओल के साथ फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर और सुदेश बेरी जैसे बड़े सितारे नजर आए थे।

कितने टिकट बिके थे ‘बॉर्डर’ के?
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,
- फिल्म का बजट था करीब 10 करोड़ रुपये
- वर्ल्डवाइड कमाई रही 65.57 करोड़ रुपये
- उस दौर में फिल्म के करीब 3 करोड़ 70 लाख 83 हजार टिकट बिके थे
भारी संख्या में टिकट बिकने की वजह से ‘बॉर्डर’ उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और मेकर्स को कई गुना मुनाफा हुआ था।
Border 2: देशभक्ति और डायलॉग्स ने बनाया कल्ट क्लासिक
‘बॉर्डर’ सिर्फ कमाई के लिए नहीं, बल्कि अपने देशभक्ति से भरपूर डायलॉग्स, गानों और युद्ध के दृश्यों के कारण आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। सनी देओल का “ये धरती मेरी मां है” जैसे संवाद आज भी याद किए जाते हैं।

‘बॉर्डर 2’ से फिर गूंजेगा देशभक्ति का जज्बा
अब मेकर्स ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के जरिए एक बार फिर दर्शकों के बीच वही जज्बा लेकर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट
इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ
- वरुण धवन
- दिलजीत दोसांझ
- अहान शेट्टी

अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Dhurandhar 2: रहमान डकैत की वापसी को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म, जानें पूरी खबर
Border 2: फैंस को ‘बॉर्डर 2’ से बड़ी उम्मीदें
जिस तरह पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था, उसी तरह ‘बॉर्डर 2’ से भी फैंस को बंपर कमाई और दमदार कंटेंट की उम्मीद है।





