रिपोर्ट- संजीव कुमार
ट्रैक्टर समेत हथियार बरामद
बोकारो, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र
बोकारो पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी और लूटपाट की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का ट्रैक्टर, हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
न्यू पिपराडीह मिलन चौक से मिली सफलता
चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के न्यू पिपराडीह मिलन चौक के पास पुलिस ने गश्ती के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार दास और शंकर यादव के रूप में हुई।
- मुकेश यादव के पास से कमर में छुपाया गया रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस मिला।
- शंकर कुमार दास से एक धारदार भुजाली और मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में खुलासा, बड़ा गैंग बेनकाब
पुलिस पूछताछ में आरोपी शंकर कुमार दास ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, छोटु विश्वकर्मा और राजेश करमाली के साथ मिलकर 22 जुलाई की रात मदनपुर गाँव (चंद्रपुरा थाना क्षेत्र) से एक ट्रैक्टर चोरी किया था।
यह ट्रैक्टर (नंबर JH11E 8451) को हजारीबाग जिले के औरिया गाँव में रहने वाले कबाड़ी प्रमोद साव को बेच दिया गया था।
छापेमारी कर ट्रैक्टर बरामद
आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। इसके साथ ही शंकर कुमार दास, उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, राजेश करमाली और प्रमोद साव को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुराना अपराधी निकला राजेश करमाली
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश करमाली का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह चतरा जिले में हुए अपहरण कांड में भी जेल जा चुका है।





