BY: Yoganand Shrivastva
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, और दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है। सलमान खान एक बार फिर इस चर्चित शो को होस्ट करते नजर आएंगे। इस बार शो की थीम, लोगो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे पहले से और भी दिलचस्प बना देंगे।
राजनीति होगी इस बार का केंद्र
कलर्स टीवी और जिओ हॉटस्टार की ओर से साझा किए गए प्रोमो में इस बार की थीम की झलक देखने को मिली है।
चैनल ने प्रोमो के साथ लिखा:
“ना चलेगी कोई चाल और नीति, क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी राजनीति!”
शो के लोगो में भी बदलाव किया गया है। अब यह बहुरंगी आंख के रूप में दिखाई देगा, जो नाटक, संघर्ष और विविध मनोरंजन का प्रतीक बताया गया है।
OTT पर पहले देख पाएंगे दर्शक
- बिग बॉस 19 का प्रीमियर 29 या 30 अगस्त 2025 के वीकेंड पर होने की संभावना है।
- शो को सबसे पहले JioCinema और JioHotstar पर रिलीज किया जाएगा।
- हर एपिसोड पहले ओटीटी पर और फिर टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा।
कितने होंगे प्रतियोगी?
- इस सीजन में करीब 15 प्रतिभागियों की एंट्री होगी।
- इसके अलावा 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ भी मिड-सीजन में दिखाई जा सकती हैं।
हालांकि, प्रतियोगियों की आधिकारिक सूची अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर संभावित नामों को लेकर चर्चाएं जारी हैं।
हाउस डिज़ाइन और थीम
- इस साल की थीम को “रिवाइंड” नाम दिया गया है, जिसमें बीते सीजनों के कुछ आइकॉनिक एलिमेंट्स की झलक मिल सकती है।
- घर का सेट एक बार फिर से ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता गरुड़ द्वारा डिजाइन किया जा रहा है, जो पिछले कई सीजनों से यह जिम्मेदारी संभालते आ रहे हैं।