by: Vishnu Gautam
छावनी CSP ऑफिस से कुछ दूर हुई दुर्घटना, काफी देर फंसा रहा ड्राइवर
भिलाई. भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत सीएसपी कार्यालय से कुछ दूर पहले एक रेत से भरा हाईवा लोहे के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। हाइवा में बैठा चालक और परिचालक दोनों उसके अंदर फंस गए। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाईवा CG 07 CN 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से आ रहा था। वो जैसे ही ब्रिज से नीचे उतरा उसका संतुलन बिगड़ गया और हाइवा सीधे डिवाइडर पर लगे बड़े से लोहे के पोल से टकरा गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा छावनी कैंप 2 में टकराने की आवाज आई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। लोग वहां राहत बचाव कार्य करने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ने बताया कि लोहे के पोल से टकराने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। अंदर बैठा ड्राइवर बुरी तरह फंस गया है। साथ ही परिचालक भी फंसा था। लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेरिंग के बीच में ही फंसा हुआ है। उसे निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर मंगाया है। ट्रक के सामने केबिन का हिस्सा काटने के बाद ही चालक को निकाला जा सकेगा। खबर लिखे जाने तक वो हाइवा के अंदर ही फंसा है।
रोक के बाद भी गुजरते फ्लाई ओवरब्रिज से ट्रक
आपको बता दें कि सेक्टर 1 से नंदिनी की ओर जाने के लिए छोटी यानि नॉन कामर्सियल गाड़ियों को आने जाने के लिए रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बना हुआ है। यहां से हैवी कामर्सियल गाड़ियों का आना जाना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी पुलिस से सांठगांठ करके रेत और फ्लाई ऐश से भरे हाईवा और ट्रक धड़ल्ले से गुजरते हैं।
एक महीने पहले भी हुआ था हादसा
जिस जगह रेत से भरा हाइवा टकराया है वहां ऐसी घटना अक्सर होती रहती है। एक महीने पहले ही एक डीसीएम ट्रक सीएसपी छावनी के कार्यालय में बाउंड्री तोड़ते हुए गुस गया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन यहां से ट्रक निकलने पर रोक नहीं लगा पा रहा है।
ये भी पढ़िए :कुसुम स्टील प्लांट हादसा: मृतकों के परिजनों को 23-23 लाख मुआवजा
एशियन पेंट्स का क्यू3 FY25: शुद्ध लाभ 1,128 करोड़ रुपये, कमजोर मांग से प्रभावित