बेटमा थाना क्षेत्र का कालीबिल्लोद धीरे-धीरे असामाजिक तत्वों का गढ़ बनता जा रहा है। जहां छोटे-मोटे बदमाश आए दिन लोगों से लड़ाई – झगड़ा, गाली-गलौज, धमकी देना व मारपीट करना आम बात हो गई है। काली बिल्लोद क्षेत्र पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से लगे होने के कारण यहां दो वक्त की रोटी के लिए काम करने वाले लोग अपना घर बार छोड़ कर दूर-दूर से यह आकार रहते हैं। लेकिन यहां के लोग छोटे-मोटे असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन उन्हें परेशान करने के अलावा मारपीट करना व गाली-गलोज करने की बात सामने आई है।
थाने पहुंचे बेटमा के रहवासी
इन्हीं सब से परेशान होकर कालीबिल्लोद स्थित कल्याण संपत कॉलोनी के रहवासी बेटमा थाने पहुंचे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कारवाई करने की मांग की। रहवासीयो ने बताया कि छोटू उर्फ परमहंस अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलोनी में दादागिरी व गुंडागर्दी करता है उसके खिलाफ पूर्व में भी शिकायते हुई है। बीते दिन भी उसने साथियों से साथ मिलकर कॉलोनी के उपाध्यक्ष और अन्य लोगों को अश्लील गाली – गलौज कर जान से मरने की धमकी दी। मना करने पर लोगों से मारपीट की। आए दिन गुंडों व असामाजिक तत्वों से परेशान होकर सभी लोग मिलकर बेटमा थाना पहुंचे और पुलिस से असामाजिक तत्वों व गुंडों पर कड़ी कारवाई करने की मांग की गई।
पुलिस ने दी ये जानकारी
बेटमा पुलिस द्वारा छोटू उर्फ परमहंस और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 296, 131, 351(2) व 3(5) मैं प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है । पुलिस ने बताया कि कुछ लोग थाने आए थे उन्होंने कॉलोनी के ही एक रहवासी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है अभी विवेचना की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नही हुई है।
Ye Bhi Pade – ट्रंप के टैरिफ ने जगाया वैश्विक व्यापार में तूफान