नई दिल्ली : देशभर में अवैध तरीके से घुसपैठ करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई वर्षों से बांग्लादेशी नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश दिलवाने के धंधे में लिप्त था। इसके साथ ही 40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ा गया है।
10 साल से कर रहा था अवैध घुसपैठ का संचालन
जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। आरोपी पिछले एक दशक से इस अवैध नेटवर्क को संचालित कर रहा था और पैसों के बदले में बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ करवा कर विभिन्न हिस्सों में बसा रहा था। पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसने अब तक कितने लोगों को देश में घुसाया है और इसका नेटवर्क कितने राज्यों में फैला हुआ है।
अजमेर में भी 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार
राजस्थान के अजमेर से भी इसी तरह की कार्रवाई की खबर सामने आई है। स्थानीय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर छह अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई जिले के विभिन्न इलाकों में चलाए गए जांच अभियान के दौरान की गई।
अजमेर की एसपी वंदिता राणा के मुताबिक, “अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ विशेष निगरानी अभियान के तहत पूरे जिले में सभी थानों की टीमों ने होटल, धर्मशालाओं, सार्वजनिक स्थलों, कारखानों, और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान दरगाह क्षेत्र से चार और सरवाड़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।”
पुलिस ने शुक्रवार को 2151 दस्तावेजों की जांच की और संदेह के आधार पर इन छह नागरिकों को हिरासत में लिया। इन पर भारतीय सीमा में गैरकानूनी रूप से रहने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
Vi का बेस्ट डील: ₹2399 में 180 दिन का 5G डेटा + OTT सब्सक्रिप्शन..यह भी पढ़े