BY: Yoganand Shrivastva
असिन ने दक्षिण से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया। आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों के साथ काम कर चुकीं इस अभिनेत्री ने कुछ ही सालों में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। हालांकि, अचानक उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब वह अपने निजी जीवन में व्यस्त हैं।
आज, 26 अक्टूबर 2025 को असिन अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्म कोच्चि में हुआ और वह सिरो-मालाबार कैथोलिक परिवार से हैं। उनके पिता जोसफ थोट्टूमकल पूर्व सीबीआई अधिकारी और बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां सेलीन थोट्टूमकल सर्जन हैं। असिन ने कोच्चि के नेवल पब्लिक स्कूल और सेंट टेरेसा कॉलेज से पढ़ाई की।
असिन की एक और खासियत यह है कि वह सात भाषाओं में पारंगत हैं – मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी, अंग्रेज़ी, फ्रेंच और संस्कृत। मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और 2001 में फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मयी’, ‘एम. कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।
बॉलीवुड में उनका डेब्यू 2008 में आमिर खान की ‘गजनी’ से हुआ, जो तत्काल ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ ‘रेडी’ (2011) और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी 786’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।
असिन ने अपने 14 साल के करियर में कुल 25 फिल्में कीं, लेकिन फिर उन्होंने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली। उन्होंने 2016 में माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा से शादी की। उनकी मुलाकात ‘हाउसफुल 2’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान हुई थी। अक्षय कुमार ने दोनों के बीच की दोस्ती में मैचमेकर का काम किया।
असिन और राहुल की शादी के बाद उन्होंने 2017 में एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम अरिन राइन रखा गया। असिन ने अपनी बेटी को किसी भी जाति या धर्म से जोड़ने वाला सरनेम नहीं दिया, ताकि वह भेदभाव से दूर रहे। आज असिन फिल्मों से दूर, अपने परिवार के साथ मुंबई में शांति और खुशहाली से जीवन बिता रही हैं।





