रिपोर्ट- जावेद खान, एडिट- विजय नंदन
अंतागढ़: डीएमडी मद (DMDS/DMD मद) के संबंध में बहुप्रतीक्षित जनसुनवाई आज अंतागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत लामकनहार में स्थित एकलव्य आवासीय स्कूल के सभाकक्ष में संपन्न हुई। यह जनसुनवाई ऐसे समय में हुई है जब चारगांव-मेटाबोदेली लौह अयस्क माइन पिछले एक महीने से अधिक समय से ग्रामीणों के विरोध के कारण बंद पड़ी है।
आर्थिक संकट में घिरे परिवहन मालिक
माइंस बंद होने से इस कार्य से जुड़े ट्रांसपोर्ट में लगे परिवहन मालिकों को गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई समिति के ट्रक वाहन मालिकों को किश्तें (EMI) जमा न कर पाने के कारण फाइनेंस कंपनियों द्वारा अपने वाहन वापस खींच लिए गए हैं। आज की जनसुनवाई में क्षेत्र के प्रमुख नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इनमें सांसद भोजराज नाग और विधायक विक्रम उसेंडी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इनके साथ ही, जिले के कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और माइंस प्रबंधन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

ग्रामीणों ने लगाए वादाखिलाफी के आरोप
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने माइंस प्रबंधन पर वादाखिलाफी का गंभीर आरोप लगाया। लोगों का मुख्य विरोध लौह अयस्क के परिवहन को लेकर था। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की स्थिति अत्यधिक जर्जर हो चुकी है और इस स्थिति में लौह अयस्क का परिवहन जारी रखने देना उनके लिए संभव नहीं है। लोगों ने मांग की कि पहले सड़कों की मरम्मत और डीएमडी मद के तहत विकास कार्यों को पूरा किया जाए। हालांकि, जनसुनवाई में मौजूद सांसद एवं विधायक के आश्वासन के बाद लौह अयस्क परिवहन फिर से शुरू होने के आसार बने हैं। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों और ट्रांसपोर्टरों को प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द समाधान निकालने का भरोसा दिया है।

अब देखना यह होगा कि इस जनसुनवाई और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद माइंस प्रबंधन पर क्या असर होता है, और परिवहन मालिकों तथा ग्रामीणों को उनकी समस्याओं से कब तक राहत मिल पाती है।






 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		