दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल जारी है। एक ही दिन में दो बड़े नातेओं ने दल बदले। एक तरफ जहां दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने आप की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए, पार्टी से इस्तीफा दे दिया तो वहीं किराड़ी से 2 बार विधायक रहे अनिल झा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। अनिल झा ने पार्टी की सदस्यता लेते हुए कहा कि, ‘हमारा सौभाग्य है कि, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुझे सम्मान दिया है। मैं आपका और आपकी पार्टी का धन्यवाद करता हूं’। अनिल झा पूर्वांचल से बीजेपी के बड़े नेता माने जाते है। झा का जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
झा को सदस्यता दिलाने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘दिल्ली में दो सरकार है, एक दिल्ली सरकार और एक केंद्र सरकार। केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है। कच्ची कॉलोनी में इन्होंने काम क्यों नहीं करवाया। क्योंकि इनकी नियत ही नहीं है। में बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि, वो बताए कि पूर्वांचल के लोग उन्हें एक भी वोट क्यों नहीं देते हैं’।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘यूपी और बिहार के लोग शिक्षा और रोज़गार के लिए दिल्ली आते है। जब डीडीए गरीबों के लिए मकान बनाने में नाकाम रही तो तब अवैध कॉलोनी बन गई। पूर्वांचल के कई लोग वहां रहते है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने पूर्वांचल की जनता के साथ अन्याय किया है। जब में सीएम बना मैंने सड़कें बिछानी शुरू की। मैंने अवैध कॉलोनियों में पाइपलाइन और सीवर बनवाया, हमनें 1750 कॉलोनियों में से 1650 पाइपलाइन बिछाई’।