Reporter: Dinesh Gupta, Edit By: Mohit Jain
Ambikapur News: सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. अनिल कुमार शुक्ला लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ और कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

शंकरगढ़ अस्पताल में 8 कर्मचारी गायब, दो ने एडवांस में किए थे साइन
शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हालात बेहद खराब मिले। निरीक्षण के दौरान कुल 8 कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। अटेंडेंस रजिस्टर की जांच में यह भी सामने आया कि दो कर्मचारियों ने एडवांस में ही साइन कर रखे थे, जिसे ज्वाइंट डायरेक्टर ने गंभीर अनियमितता माना। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया।
अस्पताल की साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई। एक्स-रे यूनिट और लैब में फैली गंदगी पर संबंधित प्रभारी को भी नोटिस दिया गया।
यह खबर भी पढ़ें: Gariaband News: दो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, बच्चा गंभीर

कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में भी लापरवाही, दो कर्मचारी बिना सूचना के गायब
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे। यहां भी लापरवाही सामने आई। दो कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। इन दोनों को भी तत्काल कारण बताओ नोटिस दिया गया।
ज्वाइंट डायरेक्टर की ये सख्त कार्रवाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।





