परिजनों की लापरवाही भी, बच्चे को सड़क पर अकेला छोड़ा !
मथुरा: एक तेज रफ्तार कार ने 3 साल बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उसे घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटना का वीडियो सामने आया है। मथुरा के कोसी थाना क्षेत्र के रहने वाले बठैन गेट इलाके के रहने वाले लविश का 3 साल का बेटा आदर्श खंडेलवाल अपनी दुकान से अचानक निकल कर रोड के दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान वहां से आई तेज रफ्तार कार ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया। कार से टक्कर के बाद महिलाओं ने तुरंत बच्चे को उठाया और मदद के लिए चिल्लाने लगीं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

बताया गया कि 15 मीटर तक उसको कार घसीट ले गई । हादसे का एक CCTV वीडियो सामने आया। इसमें दिखा बच्चा जैसे ही बीच रोड पर पहुंचा तभी हाइवे से बठैन की तरफ जा रही कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद कार रुकी नहीं और 15 मीटर तक घसीट ले गई। इसके बाद कार चालक कार को भगा ले गया।
घटना को देख मौके से निकल रही महिला और राहगीरों ने तत्काल बच्चे को उठाया और उसे लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ लिए। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर बच्चे को मथुरा के सिटी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़िए: भिलाई: भयानक हादसा, रेत से भरा हाइवा डिवाइडर से टकराया
TATA SIERRA: 20 साल दौबारा लॉन्च होगी टाटा सिएरा, थार से होगा मुकाबला
दुबई का मौसम: 23 फरवरी को मौसम का खेल पर असर— क्या गर्मी या उमस फैसला करेगी?





