BY: MOHIT JAIN
रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मुंबई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे कमर में जकड़न की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं। मुंबई को अपना पहला मुकाबला जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलना है।
श्रीनगर की ठंड ने बिगाड़ी तबीयत

शिवम दुबे टीम के साथ श्रीनगर पहुंचे थे, जहां मैच खेला जाना है। लेकिन ठंडे मौसम के चलते उनकी कमर में जकड़न हो गई। मेडिकल टीम की सलाह के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें आराम करने के निर्देश दिए हैं। दुबे अब मुंबई लौट चुके हैं और फिलहाल रिकवरी पर ध्यान देंगे।
टीम को खलेगी कमी
पिछले सीजन में फाइनल तक नहीं पहुंच पाई मुंबई की टीम इस बार वापसी की कोशिश में है। ऐसे में शिवम दुबे का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। मुंबई को इस सीजन एलीट ग्रुप D में हैदराबाद, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पॉन्डिचेरी, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है।

पिछले सीजन जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को उनके ही मैदान पर हराकर उलटफेर किया था। इस बार शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में टीम बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल
शिवम दुबे हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी रहे। उन्होंने भारत को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
सीरीज में पांच मुकाबले खेले जाने हैं और उम्मीद है कि दुबे जल्द फिट होकर 23 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ रवाना होंगे। फिलहाल फैंस और टीम दोनों को उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है।