BY: MOHIT JAIN
छत्तीसगढ़ से जुड़ी आज की ताज़ा खबरों में नक्सली आत्मसमर्पण, प्रशासनिक निर्देश, शिक्षा और राशन योजनाओं से लेकर स्थानीय मामलों तक की सभी महत्वपूर्ण अपडेट शामिल हैं। जानिए राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर और बीजापुर तक की घटनाओं का पूरा हाल।
1. रायपुर में PCC चीफ का बयान
बैज बोले-सरेंडर नक्सलियों को दोबारा सरेंडर करा रही सरकार। PCC चीफ ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए।
2. बीजापुर में नक्सली फूट
महासचिव नहीं बनने से नाराज़ चर्चित नक्सली भूपति ने 60 साथियों के साथ आत्मसमर्पण किया।
3. अस्पतालों में डेंटल सुविधाओं की कमी
रायपुर में अस्पतालों में डेंटल चेयर मौजूद हैं लेकिन डॉक्टर नहीं, मरीजों का बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा।
4. सचिवों को दिए निर्देश
उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव विकासशील ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर तुरंत अमल करें।
5. गुणवत्ता की शपथ
CM साय ने विश्व मानक दिवस कार्यक्रम में हर क्षेत्र में मानकों के पालन की शपथ दिलाई।
6. स्कूलों का अस्तित्व खतरे में
डीपीआई ने जारी गाइडलाइन के तहत 10,463 स्कूलों के यू-डाइस नंबर पोर्टल से हटाए जाएंगे।
7. राशन योजना पर विवाद
अधूरी ई-केवाईसी के कारण 31 लाख परिवार को राशन नहीं मिलेगा। कांग्रेस ने सरकार पर योजना में देरी का आरोप लगाया।
8. अफसरों को नई गाइडलाइन
नए मुख्य सचिव विकासशील ने अफसरों को निर्देश दिए कि मंत्रियों-विधायकों के पत्र 15 दिन में निपटाए जाएं।
9.नशीली दवा के मामले में गिरफ्तारी
बस्तर में नशीली दवाइयों के साथ 3 लोग गिरफ्तार, 1350 टैबलेट जब्त कर जेल भेजा गया।
10. नगर निकायों को नई जिम्मेदारी
7 योजनाओं के क्रियान्वयन में बदलाव, अब तालाब, उद्यान, मंगल भवन और मुक्तिधाम का मेंटेनेंस निकाय खुद करेंगे।