BY: MOHIT JAIN
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन क्रिकेट प्रेमियों ने एक खास नजारा देखा। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया। इस शतक ने भारत की धरती पर 23 साल बाद वेस्टइंडीज के किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
जॉन कैंपबेल का धमाकेदार शतक

जॉन कैंपबेल ने चौथे दिन खेल शुरू होने के कुछ ही मिनटों में अपने शतक का जश्न मनाया। उन्होंने अपने शतक के लिए 174 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस पारी के साथ ही वह 7 साल बाद भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह कारनामा रोस्टन चेज ने अंजाम दिया था।
भारत में 19 साल बाद सेंचुरी
कैंपबेल ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ा कि भारत के खिलाफ 19 साल बाद टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले पहले कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2006 में डैरेन गंगा ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 135 रन बनाए थे। वहीं, भारत की धरती पर वेस्टइंडीज का सलामी बल्लेबाज शतक जमाने की पिछली घटना साल 2002 में ईडन गार्डन्स में वेवेल हिंड्स द्वारा हुई थी।
टेस्ट करियर और प्रदर्शन
जनवरी 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जॉन कैंपबेल ने अपने 25वें टेस्ट मैच की 50वीं पारी में यह पहला शतक बनाया। अब तक उन्होंने 26.32 की औसत से 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। यह पारी उनके करियर की सबसे शानदार पारी के रूप में दर्ज की जाएगी।
होप-कैंपबेल के बीच 150+ रन की साझेदारी

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तक वेस्टइंडीज की टीम ने फॉलोऑन के बाद अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 173 रन बनाए थे। चौथे दिन के आगाज के तुरंत बाद ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। कैंपबेल नाबाद हैं और उनके साथ शे होप भी शतक के करीब हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 150+ रन की शानदार साझेदारी बन चुकी है।
जॉन कैंपबेल का यह शतक न केवल उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने वाला भी साबित हुआ। अब देखने वाली बात होगी कि वह अपनी नाबाद पारी को कितने रन तक ले जाने में सफल होते हैं और वेस्टइंडीज टीम इस साझेदारी का कितना फायदा उठाती है।