भिंड: जिले के दबोह थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां थाने के बाहर खून से लथपथ युवक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर (एसआई) रविंद्र सिंह मांझी पर आरोप है कि उन्होंने सबसे पहले घायल के भाई से अपनी कार धुलवाई। एसआई का कहना था – “पहले गाड़ी साफ करो, फिर रिपोर्ट लिखेंगे।”
खेत विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
घटना मंगलवार को बरथरा गांव की है, जहां खेत में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़े के दौरान रामू और श्यामू परिहार नामक दो भाइयों पर हमला हुआ। इसमें श्यामू के सिर पर गंभीर चोट आई। बुधवार सुबह दोनों भाई शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तभी यह पूरा वाकया हुआ।
वीडियो हुआ वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश
थाने के बाहर घायल श्यामू खून से लथपथ हालत में तड़प रहा था, जबकि उसका भाई पानी और कपड़े से पुलिस वाहन साफ करता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो गुरुवार को सामने आया। वीडियो वायरल होते ही एसपी असित यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
दबोह थाना पहले भी विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब दबोह थाना विवादों में आया हो। हाल ही में शराब दुकान से जुड़े एक प्रकरण में भी एएसआई और नगर रक्षा समिति के एक सदस्य पर गाली-गलौज और फर्जी केस दर्ज करने की धमकी देने के आरोप लगे थे। उस मामले में भी एसपी ने जांच शुरू कराई थी।