BY: MOHIT JAIN
छत्तीसगढ़ से आज की सबसे बड़ी और अहम खबरें – सुरक्षा बलों की नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई से लेकर स्वास्थ्य, विकास, सामाजिक मुद्दों और किसानों की नई तकनीक तक, पढ़ें दिनभर की 10 प्रमुख अपडेट्स।
1. सीतानदी मुठभेड़ में नक्सलियों का खात्मा
सीतानदी इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में कमांडर श्रवण और नगरी डिप्टी कमांडर राजेश ढेर हो गए। मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
2. बिलासपुर में विश्व हृदय दिवस पर नई सुविधा
विश्व हृदय दिवस पर बिलासपुर में वायरलेस हॉल्टर मॉनिटरिंग सुविधा की शुरुआत हुई। इससे मरीजों को 24 घंटे हृदय की धड़कन और रिदम की जांच में आसानी होगी।
3. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को ईको-टूरिज्म अवॉर्ड
प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती को बढ़ावा देने के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 2025 का राज्य स्तरीय ‘सर्वश्रेष्ठ ईको-टूरिज्म साइट’ पुरस्कार मिला।
4. रायपुर में थिनर-पेंट फैक्ट्री में आग
रायपुर की एक थिनर और पेंट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
5. प्रेम प्रसंग में युवक-युवती पर हमला
गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को सरपंच परिवार ने बुरी तरह पीटा। युवक के हाथ बांधकर कपड़े उतारे गए और लाठी-डंडों से पिटाई की गई। बचाने आई प्रेमिका पर भी हमला हुआ।
6. रायगढ़ में अग्निवीर अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग
5 अक्टूबर से रायगढ़ पुलिस लाइन में अग्निवीर के उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट की ट्रेनिंग शुरू होगी। पुलिस विभाग के प्रशिक्षक युवाओं को जरूरी टिप्स देंगे।
7. कांकेर में तिरियारपानी मुठभेड़
पहली बार कांकेर शहर से सटे तिरियारपानी इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने 14 लाख के तीन नक्सलियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की।
8. कोरबा में फाइव लेयर खेती का मॉडल
कोरबा के किसानों ने फाइव लेयर फार्मिंग का मॉडल अपनाया है। एक एकड़ में फल, फूल, सब्जी, मूंगफली की फसल के साथ-साथ मुर्गी और बकरी पालन कर ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं।
9. रायपुर कलेक्टोरेट में छत ढही
रायपुर कलेक्टोरेट में तड़के एक कमरे की छत गिर गई। यह वही हिस्सा था जिससे मात्र 50 मीटर की दूरी पर कलेक्टर का ऑफिस है। बड़ा हादसा टल गया।
10. रायपुर पश्चिम में 96 करोड़ का ओवरपास
रायपुर पश्चिम के हीरापुर और बंगाली चौक पर 96 करोड़ रुपए की लागत से ओवरपास बनने की मंजूरी दी गई है। इससे यातायात जाम की समस्या कम होगी।